बिना परिक्षा दिए सरकारी नौकरी इन विभागों मिल सकती है ।
बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना कठिन है, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में संभव है। नीचे कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनसे बिना प्रतियोगी परीक्षा के भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावना हो सकती है.- 1. सीधी भर्ती के ज़रिए- कुछ सरकारी संस्थान खास पदों पर सीधी भर्ती करते हैं, जहाँ केवल इंटरव्यू, डेमो, या योग्यता के आधार पर चयन होता है, जैसे: विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में गेस्ट लेक्चरर या असिस्टेंट पद मंत्रालयों में कंसल्टेंट या कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पद वैज्ञानिक संस्थानों में प्रोजेक्ट असिस्टेंट 2. कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नौकरियाँ- सरकारी विभागों में कई बार अस्थायी या कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियाँ निकलती हैं, जहाँ परीक्षा नहीं होती: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर पंचायत सहायक डेटा एंट्री ऑपरेटर फील्ड वर्कर, हेल्थ वर्कर 3. स्पेशल कोटा/आरक्षण आधारित अवसर कुछ वर्गों को आरक्षण या प्राथमिकता मिलती है। जैसे- एक्स-सर्विसमैन कोटा दिव्यांगजन आरक्षण खिलाड़ियों का कोटा इनमें चयन प्रक्रिया सरल हो सकती है या परीक्षा में छूट मिलती है। 4. इंटरनल प्रमोशन/डिपार्टमेंटल पोस्टिंग यदि आप पहले से किसी सरका...